हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टॉयलेट करने गाड़ी से नीचे उतरा युवक, पैर फिसलकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरा - YOUTH FELL INTO DITCH IN MANDI

गाड़ी से टॉयलेट करने उतारा युवक पंडोह के पास पैर फिसलने से 400 मीटर खाई में जा गिरा. युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है.

ETV BHARAT
घायल युवक को रेस्क्यू करते पुलिस और एसडीआरएफ के जवान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर मंडी जिला के छह मील के पास एक युवक पैर फिसलने के कारण पहाड़ी से गिरता हुआ सीधा ब्यास नदी के किनारे जा पहुंचा. घटना आज दोहपर करीब दो बजे की है. पहाड़ी से गिरने के कारण युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. युवक को जख्मी हालत में जोनल अस्पताल मंडी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

बताया जा रहा है कि घायल युवक नशे में था और टॉयलेट करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा था. जानकारी के अनुसार पांच दोस्त कार में सवार होकर हरियाणा से मनाली की ओर घूमने जा रहे थे. पंडोह से पीछे छह मील के पास युवकों ने अपनी कार रोकी और एक युवक टॉयलेट करने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गया. इस दौरान युवक का पहाड़ी पर से पैर फिसल गया और करीब 400 मीटर नीचे ब्यास नदी के किनारे जा पहुंचा. घटना की सूचना मिलते ही पंडोह चौकी और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल युवक का रेस्कयू शुरू किया गया.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (ETV BHARAT)

एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

गहराई ज्यादा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद घायल का रेस्कयू कर सड़क तक पहुंचाया गया और जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, 'पंडोह चौकी की टीम ने घटना के संबध में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी. घायल का मेडिकल करवाया जा रहा है, युवक ने किसी नशे का सेवन किया था ये मेडिकल रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा.'

ये भी पढ़ें: लाहौल में बिना बिल चुकाए होटल से फरार हुआ सैलानी, जानें फिर क्या हुआ?


ABOUT THE AUTHOR

...view details