नई दिल्ली: राजधानी में महिपालपुर इलाके के साप्ताहिक बाजार में रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें युवक पर चाकू मार दिया गया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद वसंतकुंज नॉर्थ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती किया. पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय मोहम्मद कैफ अपने परिवार के साथ रंगपुरी पहाड़ी इलाके में रहता है. उसका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला है. पुलिस को दिए बयान में मोहम्मद कैफ ने बताया कि वह दिल्ली के अलग अलग साप्ताहिक बाजारों में फलों की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता है. उसने महिपालपुर सीआईएसएफ कैम्प के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार में शनिवार को अपनी फलों रेहड़ी लगाई हुई थी. इसी दौरान डिफेंस एंक्लेव के पास झुग्गियों में रहने वाला रिजवान, उससे रेहड़ी लगाने के लिए झगड़ा करने लगा. इसी दौरान रिजवान ने रेहड़ी पर रखे चाकू से कैफ पर हमला कर दिया.