झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी एसडीएम ने बीडीओ से मांगे तीन लाख, थानेदार को भी हड़काया - FAKE SDM DEMANDED MONEY

पलामू में एक युवक ने फर्जी एसडीएम बनकर बीडीओ से तीन लाख रुपए की मांग की. युवक ने थाना प्रभारी को भी हड़काया.

SDM demanded money from Lesliganj BDO
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 8:21 PM IST

पलामू:जिले के लेस्लीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी से एक युवक द्वारा फर्जी एसडीएम बन पैसे मांगने का मामला सामने आया है. एक युवक ने फर्जी एसडीएम बनकर बी़डीओ से तीन लाख रुपये की मांग की है. युवक ने थाना प्रभारी को भी धमकाया. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है और पत्नी से झगड़ा करने के बाद पिछले 15 दिनों से घर नहीं गया है.

दरअसल, गुरुवार को पलामू के लेस्लीगंज ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक अनजान नंबर से फोन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसडीएम बताया और तीन लाख रुपये की मांग की. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी लेस्लीगंज थाने को दी.

लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता को भी एक अनजान नंबर से फोन आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को आरडीएम बताया और एसपी का नंबर मांगा. थाना प्रभारी ने पूछा आरडीएम कौन सा पद है? तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपको नहीं पता आरडीएम क्या होता है, कॉल रिकॉर्डिंग में है, एसपी का नंबर दीजिए. बाद में उस व्यक्ति ने फोन काट दिया.

लेस्लीगंज थाने की पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि फोन करने वाला शख्स एक युवक है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है. लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और वह पिछले 15 दिनों से घर नहीं गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details