बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 दिनों बाद होनेवाली थी शादी, उससे पहले उठी अर्थी, गोपालगंज में युवक की हत्या से सनसनी - MURDER IN GOPALGANI - MURDER IN GOPALGANI

GOPALGANJ YOUNG MAN MURDERED: जिस घर में 5 दिनों बाद शादी की शहनाई गूंजने वाली थी, उस घर में अब मातम छा गया है. जी हां, गोपालगंज में बदमाशों ने गला दबाकर एक युवक की हत्या कर दी. पैसों के लेन-देन में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पढ़िये पूरी खबर,

युवक की हत्या
युवक की हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 3:46 PM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंजजिले में अपराधियों ने गला दबाकर एक युवक की हत्या कर दी और शव को नहर के पास फेंक दिया. घटनाा गोपालपुर थाना इलाके की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम रवि कुमार था और वो गोपालपुर थाना इलाके के ताक्षपुर तकिया बारां गांव का रहनेवाला था.

रविवार से लापता था युवकःजानकारी के मुताबिक रवि कुमार रविवार को घर से निकला था. देर रात तक भी जब रवि घर नहीं आया तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी. युवक का मोबाइल फोन भी बंद था. घरवालों ने एक-एक रिश्तेदारों के यहां फोन कर रवि के बारे में पूछा, काफी खोजबीन भी लेकिन कुछ पता नहीं चला.

सोमवार को मिला शवः इस बीच सोमवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के जोगीपुर नहर के पास कुछ लोगों ने एक शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतक की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और फिर कोहराम मच गया.

पैसों के लेन-देन में हत्या की आशंकाःपरिजनों की मानें तो पैसों के लेन-देन में हत्या की गयी है. मृतक रवि कुमार के भाई के मुताबिक "मेरे भैया रवि और सोनीपुर गांव का रहनेवाला रामाशीष मांझी दुबई में रहते थे. रवि और रामाशीष दोनों का पैसा रामाशीष की पत्नी के अकाउंट में आता था. इस बीच जब रवि भैया की शादी तय हुई तो उसने रामाशीष से अपने पैसे की मांग की."

"12 जुलाई को शादी का दिन तय होने के बाद पैसे की मांग की गई. लगातार तीन-चार दिन तक जब पैसे की मांग की गई तो उन लोगों ने कहा कि ठीक है-आकर पैसे ले जाइए. जब वह पैसा लाने गए तो दुबारा नहीं आए.जब फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद पाया गया और फिर सोमवार को नहर के पास शव मिला."-मृतक रवि के परिजन

आरोपी घर छोड़कर फरारःइस मामले में गोपालपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि "सोमवार की शाम तक मृतक के परिजनों ने हत्या या किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. दाह-संस्कार के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गयी थी. हालांकि आरोपी घर छोड़कर फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."

"मृतक के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं मिले हैं. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. परिजन पैसे के लेन-देन में हत्या की आशंका जता रहे हैं और कभी 8 लाख तो कभी 6 लाख रुपयों के लेन-देन की बात कह रहे हैं. "जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, गोपालपुर

ये भी पढ़ेंः'जो भी इस फार्म में काम करेगा उसे गोली मार देंगे..', मां के सामने बेटे के सीने में उतार दी बुलेट, हाथ में थमाया पर्ची - Murder In Gopalganj

अवैध संबंध पकड़े जाने पर पति ने मारा थप्पड़, गुस्से में महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत - Suicide in Gopalganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details