जयपुर: राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में दशहरा मैदान में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आदर्शनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. युवक के शव के पास मिट्टी में लिखा हुआ मैसेज मिला है. इसमें लिखा है, 'यह मेरे पापों का प्रतिफल है'. युवक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
आदर्श नगर थाना अधिकारी धर्म सिंह के मुताबिक गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि दशहरा मैदान में युवक ने आत्महत्या की है. मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. मौके से साक्ष्य एकत्रित किए. घटनास्थल के पास जमीन पर मिट्टी में लिखा हुआ मिला, 'यह मेरे पापों का प्रतिफल है.' पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.