धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव में कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के दौरान युवक कुएं से पानी खींच रहा था, तभी उसका पैर अचानक फिसल गया और वो सीधे कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू कर युवक को कुएं से बाहर निकाला. उसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.
परिजन रवि ने बताया कि सोमवार दोपहर के समय राजेंद्र (28) पुत्र मोहन सिंह कुएं पर गया था. कुएं से पानी खींचते वक्त उसका पैर फिसल गया और वो 25 फीट नीचे गहरे कुएं में जा गिरा. हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद भारी संख्या में लोग कुएं पर एकत्रित हो गए और रेस्क्यू कर युवक को कुएं से बाहर निकाला गया. युवक को कुएं से बाहर निकालने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात ड्यूटी डॉक्टर मुनेन्द्र गर्ग ने युवक को मृत घोषित कर दिया.