झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

28 घंटे बाद निकाला गया तालाब में डूबे युवक का शव, कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम को मिली सफलता - YOUNG MAN DROWNED IN POND

गिरिडीह में तालाब में डूबे युवक का शव 28 घंटे बाद निकाला गया. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हासिल की.

young man drowned in pond
तलाशी अभियान के दौरान एनडीआरएफ की टीम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2024, 7:00 PM IST

गिरिडीहःजिले के सरिया थाना क्षेत्र के बालीडीह में तालाब में डूबे युवक का शव 28 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला. युवक का शव बाहर निकाले जाने के साथ ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

एसडीएम संतोष गुप्ता ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही अपने मामा के घर आया युवक मोहित राणा तालाब में डूब गया था. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया था. घटना के बाद स्थानीय तैराकों ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर बुधवार को प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकालने में सफल रही.

तालाब में डूबे युवक का शव बरामद (ईटीवी भारत)

सुबह एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची थी. इसके विरोध में लोगों ने एक घंटे तक सड़क जाम भी किया था. बाद में देवघर से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने तालाब में डूबे युवक का शव बाहर निकाला. बताया जाता है कि मोहित राणा कोडरमा का रहने वाला था. सरिया के बालीडीह अपने मामा के घर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details