गिरिडीहःजिले के सरिया थाना क्षेत्र के बालीडीह में तालाब में डूबे युवक का शव 28 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला. युवक का शव बाहर निकाले जाने के साथ ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसडीएम संतोष गुप्ता ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही अपने मामा के घर आया युवक मोहित राणा तालाब में डूब गया था. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया था. घटना के बाद स्थानीय तैराकों ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर बुधवार को प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकालने में सफल रही.
सुबह एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची थी. इसके विरोध में लोगों ने एक घंटे तक सड़क जाम भी किया था. बाद में देवघर से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने तालाब में डूबे युवक का शव बाहर निकाला. बताया जाता है कि मोहित राणा कोडरमा का रहने वाला था. सरिया के बालीडीह अपने मामा के घर आया था.