कोरिया:नए साल पर गौरघाट जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आया युवक डूब गया. घटना बुधवार की है. घटना के 1 दिन बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया है. नगर सेना की रेस्क्यू टीम लगातार युवक को तलाश कर रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक खड़गांव ब्लॉक के दूबछोला पंचायत से 6 दोस्त पिकनिक मनाने गौरघाट जलप्रपता आए थे. दोपहर के वक्त नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहे.
गौरघाट जलप्रपात में युवक डूबा, पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा - YOUNG MAN DROWNED IN GAURGHAT
24 घंटे बाद भी पानी में डूबे युवक का पता नहीं चल पाया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 16, 2025, 10:31 PM IST
गौरघाट जलप्रपात में डूबा युवक: युवक की डूबने की खबर पुलिस को मिली जिसके बाद नगर सैनिकों ने युवक की तलाश शुरु की. नगर सेना और बाढ़ बचाव की टीम ने घंटों युवक को खोजा लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला. रात होने पर खोजी टीम ने इमरजेंसी और फायर सर्विसेज को घटना की जानकारी दी. गुरुवार की सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया. देर शाम तक युवक को खोजा गया लेकिन गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिली.
- जनवरी 2024: सूरजपुर से आए युवक की डूबने से मौत हो गई. 18 घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला गया.
- जनवरी 2021: पटना क्षेत्र के युवक का शव तीन दिन बाद पत्थरों के बीच फंसा मिला. 35 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया.
स्थानीय प्रशासन की अपील: प्रशासन ने गौरघाट जलप्रपात वाले इलाके में सतर्कता बरतने और गहरे पानी में न जाने की अपील पर्यटकों से की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर चेतावनी बोर्ड जरुर लगाना चाहिए जिससे लोग सतर्क रहे. गौरघाट जलप्रपात की गिनती छत्तीसगढ़ के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में होती है. हर साल जनवरी के महीने में यहां पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ जुटती है.