लक्सर/रुदप्रयाग: लक्सर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, रुद्रप्रयाग जनपद के भुनका गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है.
लक्सर में रोड एक्सीडेंट: खानपुर थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक पंकज बाइक से लक्सर से अपने गांव लौट रहा था. तभी लक्सर पुरकाजी हाइवे पर शेखपुरी गांव के निकट सामने जा रहे लोडर में बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.