झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में युवक की गई जान, दूसरे ने की खुदकुशी

लोहरदगा में दो युवकों की मौत हो गई है. एक की हादसे में जान गई है और दूसरे ने खुद मौत को गले लगाया है.

Young Man Died In Road Accident
लोहरदगा सदर अस्पताल में रखा युवकों का शव. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. ईख लदे ट्रक की चपेट में आने से युवक की जान गई है. घटना उदरंगी गांव के समीप हुई है. मृत युवक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव निवासी जतरु उरांव के पुत्र रूपेश उरांव (22 वर्ष) के रूप में की गई है.

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी तालाब के समीप की है. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कैरो थाना क्षेत्र में युवक ने की खुदकुशी

वहीं दूसरी घटना कैरो थाना क्षेत्र में हुई है. थाना क्षेत्र के उतका गांव में एक युवक ने घर में आत्महत्या कर ली है. मृत युवक की पहचान छकु महली के पुत्र विक्की महली (18 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों ने युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और जरूरी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में कैरो थाना प्रभारी नीरज कुमार झा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

रांची में सड़क हादसा: बेलगाम कार ने पेड़ में मारी टक्कर, सभी चार लोगों की स्थिति गंभीर

लोहरदगा में सड़क दुर्घटना: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

लोहरदगा में ऑटो चालक की दर्दनाक मौत, स्पीड ब्रेकर बना जान का दुश्मन!

ABOUT THE AUTHOR

...view details