लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र के एड़ादोन गांव के समीप हाथियों के हमले से बचने के लिए भागने के क्रम में एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई है. मृत युवक की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के तान गांव निवासी दिवंगत राजकुमार उरांव के पुत्र उमेश उरांव (18) के रूप में की गई है.
ग्रामीणों के साथ हाथियों को खदेड़ रहा था युवक
जानकारी के अनुसार इन दिनों हाथियों का झुंड लोहरदगा के ग्रामीण इलाके में विचरण कर रहा है. इसी क्रम में शनिवार की रात कैरो थाना क्षेत्र के एड़ादोन गांव के समीप हाथियों का झुंड पहुंच गया था. वहीं सैकड़ों ग्रामीणों के साथ युवक उमेश उरांव हाथियों को भगाने के लिए हाथियों के पीछे-पीछे दौड़ रहा था. ग्रामीण शोर मचाते हुए और हाथों में मशाल जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे थे.
हाथियों ने अचानक ग्रामीणों पर किया हमला, भागने के क्रम में युवक कुएं में गिरा
इस क्रम ने अचानक से हाथियों ने वापस मुड़कर ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में उमेश भी जान बचाकर भाग रहा था. इसी क्रम में वह एड़ादोन स्थित खेत के कुएं में गिर गया. कुएं में गिरने के दौरान उसके सिर में चोट लग गई थी. जिससे वह बेहोश हो कर पानी में डूब गया. रात होने के कारण ग्रामीणों को पता नहीं चला. इस कारण युवक की कुएं के पानी में डूबने से मौत हो गई.
ग्रामीणों ने कुएं में शव देखकर पुलिस को दी सूचना