कानपुर:चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बहन का रिश्ता तय होने के बाद तिलक चढ़ाने आये भाई की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई. परिजन और स्थानीय तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं.
घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के जगुआपुरवा गांव की है. गांव निवासी रामदास के बेटे विकास का गुरुवार को तिलक होना था. शाम को घाटमपुर के भगवंतपुर से राकेश कुमार परिजनों के साथ अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने जगुआपुरवा गए हुए थे. रात में तिलक के बाद सभी लोग खाना खा रहे थे. डीजे पर डांस चल रहा था. उसी दौरान लड़की के भाई रोहित (23) पुत्र राकेश ने टेंट को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़े-सीतापुर में खेत में लगे तार में दौड़ रहे करंट से पिता-पुत्री की मौत