बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'छोटे का जन्मदिन, बड़े भाई की मौत', कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र की करंट लगने से गई जान - Youth Died in Gaya - YOUTH DIED IN GAYA

Electric Shock in Gaya : कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र की गया में मौत हो गई है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. आज उसके छेटे भाई का जन्मदिन भी है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में करंट लगने से युवक की मौत
गया में करंट लगने से युवक की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 8:16 PM IST

गया : बिहार के गया में एक युवक की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई. युवक कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहा था. वह इन दिनों गया आया हुआ था. सोमवार की सुबह को उसने अपने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद मोटर चालू करने गया था, इसी क्रम में करंट की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

गया में करंट लगने से युवक की मौत :यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना के लोधवे गांंव में सोमवार की सुबह बिजली करंट की चपेट में आने साहिल कुमार (19 वर्ष) की मौत हो गई. वह कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहा था.

छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई देने के बाद हुई घटना :जानकारी के मुताबिक, आज साहिल के छोटे भाई का जन्मदिन था. जन्मदिन को लेकर उसने अपने छोटे भाई को बधाई दी. इसके बाद मोटर शुरू करने गया था. इसी क्रम में करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की खबर होते ही परिजनों में चित्कार मच गया.

मौत के बाद गांव में मातम :साहिल कुमार की मौत हो जाने की घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. साहिल दो भाई में बड़ा था और घर की जिम्मेदारी भी उसके ऊपर थी. कोटा में पढ़ाई चल रही थी. इस बीच इस घटना ने सब कुछ खत्म कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया अभय कुमार ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details