कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. कांगड़ा बाईपास पर बनेर खड्ड में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान सूरज (18) निवासी रैहन फतेहपुर के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने 2 दोस्तों के साथ कांगड़ा मंदिर आया हुआ था. ट्रेन से उतरने के बाद तीनों साथी मंदिर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सूरज नहाने के लिए बनेर खड्ड में उतर गया.
सूरज को तैरना नहीं आता था. दोस्तों और स्थानीय लोगों ने उसे रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद उसने खड्ड में छलांग दी. जब वह कुछ समय तक पानी से बाहर नहीं आया तो साथ आए दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसी बीच मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया. इस दौरान एसडीएम कांगड़ा ईंशात जसवाल और डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.