फिरोजाबाद :जिले में मामूली विवाद में कुछ दबंगों ने एक युवक को पहले तो बेरहमी से पीटा और फिर उसे कार से कुचल दिया. जिसके बाद युवक की मौत हो गई. घटना में मृतक का एक साथी भी घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना नारखी थाना क्षेत्र में गांव दौलतपुर के समीप हुई. थाना उत्तर क्षेत्र के गंगानगर में रहने वाला विजय (20) अपने दोस्त अमर की जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए अपने एक अन्य साथी राजवीर सिंह के साथ कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में उनकी बाइक खराब हो गई तो यह सभी दोस्त आपस में हंसी मजाक करते हुए एक दूसरे को कंकड़ मारने लगे. यह कंकड़ बाइक सवार दो राहगीर को लग गया. इसके बाद उन राहगीरों का इन लोगों से विवाद हो गया.
आरोप है कि राहगीरों ने फोन कर अन्य साथियों को बुला लिया. जिन्होंने विजय और उसके साथी की लाठी-डंडों, सरियों से जमकर पिटाई की. यही नहीं जब इन लोगों ने भागने की कोशिश की तो दबंग युवकों ने विजय को कार से कुचल दिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही आरोपी फरार हो गए. घायल विजय और राजवीर को पहले ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में विजय की मौत हो गई. इस घटना में विजय का साथी राजवीर घायल है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.