बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बुधवार सुबह एक युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्याकर लिया गया. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक गांव की है. मृतक युवक की पहचान रामदीरी लभरचक के रहने वाले रामकुमार सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है.
प्रेम प्रसंग की भी चर्चा:बताया जा रहा कि अमन कुमार ने सुबह अचानक से इस घटना को अंजाम दे बैठा. इस सुसाइड के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है. सभी इसी घटना की चर्चा करने में लगे है. इस दौरान कोई इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ रहा है, तो वहीं कोई इसे सिर्फ आत्महत्या बता रहा.
घर में मौजूद थे माता-पिता:मिली जानकारी के अनुसरा, जिस समय अमन कुमार ने सुसाइड किया, उस समय घर में माता-पिता मौजूद थे. दोनों गोली की आवाज सुनकर जब उसके रूम में पहुंचे तो देखा कि अमन ने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है.