झुंझुनू:शहर में गोलाई मोड़ पर एक युवक ने अपनी जमीन से जुड़े विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. युवक रोहिताश कुमावत अपने जमीन के कागजात लेकर टावर पर चढ़ गया और आत्मदाह करने की धमकी देने लगा. उसने कुछ लोगों पर दबाव डालकर परेशान करने का भी आरोप लगाया.
युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और उससे नीचे उतरने का कहने लगे. स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली सीआई पवन कुमार चौबे ने युवक को समझाने की कोशिश की. काफी देर की बातचीत के बाद रोहिताश पुलिस की समझाइश से मान गया और टावर से नीचे उतर आया. युवक का कहना है कि वह पुरानी जमीन के मामले में इंसाफ की मांग कर रहा था.