राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस की समझाइश के बाद उतरा नीचे - YOUTH CLIMBED ON MOBILE TOWER

झुंझुनूं में एक युवक जमीन विवाद के चलते मोबाइल टावर पर चढ़ गया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद वह नीचे उतर गया.

Youth Climbed on Mobile tower
मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 6:30 PM IST

झुंझुनू:शहर में गोलाई मोड़ पर एक युवक ने अपनी जमीन से जुड़े विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. युवक रोहिताश कुमावत अपने जमीन के कागजात लेकर टावर पर चढ़ गया और आत्मदाह करने की धमकी देने लगा. उसने कुछ लोगों पर दबाव डालकर परेशान करने का भी आरोप लगाया.

युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. आसपास के ग्रामीण मौके पर ए​कत्रित हो गए और उससे नीचे उतरने का कहने लगे. स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली सीआई पवन कुमार चौबे ने युवक को समझाने की कोशिश की. काफी देर की बातचीत के बाद रोहिताश पुलिस की समझाइश से मान गया और टावर से नीचे उतर आया. युवक का कहना है कि वह पुरानी जमीन के मामले में इंसाफ की मांग कर रहा था.

पढ़ें:अपनी मांगें मनवाने के लिए पानी की टंकी-मोबाइल टावर पर चढ़ना पड़ेगा महंगा, पुलिस वसूलेगी खर्चा

पुलिस ने युवक को शांत कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में कोतवाली थाना अधिकारी पवन चौबे का कहना है कि रविदास के खिलाफ एक महिला ने भी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. इसको लेकर भी जांच जारी है. पीड़ित के इस मामले में पूरी तरह से पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details