झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तालाब में मिली युवक की लाश, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, एक महिला की पिटाई - Dead body recovered - DEAD BODY RECOVERED

Dead body recovered in Giridih. गिरिडीह में एक युवक का शव तालाब से बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Dead body recovered in Giridih
घटनास्थल पर की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 1:51 PM IST

गिरिडीह: जिले में एक युवक का शव तालाब से बरामद हुआ है. शव भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरियाडीह पंचायत के डूमरबाकी स्थित तालाब से बरामद हुआ. मृतक पुरहरा गांव निवासी 42 वर्षीय नारायण यादव उर्फ ​​टेकन यादव थे. मृतक के परिजनों ने नारायण यादव की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का संदेह जताया है. वहीं, हत्या में शामिल होने के संदेह में एक महिला की भी ग्रामीणों ने बुरी तरह पिटाई की है.

तालाब में मिली युवक की लाश (ईटीवी भारत)

शनिवार से लापता था युवक

मृतक की पत्नी प्रमिला देवी के अनुसार नारायण यादव शनिवार को घर से निकले थे और रात में वापस नहीं लौटे तो चिंता बढ़ गई. कुछ जगहों पर खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी बीच रविवार की सुबह पता चला कि उसके पति का शव तालाब में मिला है. मृतक की पत्नी ने यह भी बताया कि उनके पति का गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है.

हिरासत में आरोपी महिला

उधर, घटना की सूचना मिलते ही भेलवाघाटी थाना और गुनियाथर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. घटना के बाद पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नारायण की मौत कैसे हुई, क्या यह हत्या है या घटना के पीछे कोई और वजह है.

माले ने की सख्त कार्रवाई की मांग

इस बीच भाकपा माले ने इस हत्या की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी, भाकपा माले नेता अशोक पासवान, मीना दास ने कहा है कि एक ही दिन अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.

प्रेम प्रसंग में दूसरी हत्या

यहां आपको बता दें कि शनिवार की रात भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसके घर के अंदर ही हत्या कर दी गई थी. इसके बाद एक और शव तालाब में मिला. दोनों ही मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें:

भेलवाघाटी में हत्या, खून से लथपथ मिला शव, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका, पत्नी हिरासत में - Person Murdered in Jamua

अभी तो उतरा भी नहीं था हाथों से मेहंदी का रंग, उठ गई अर्थी, आखिर कैसे गई अंजली की जान - Newly married woman died in Gandey

रांची में युवक की गोली मारकर हत्या, हिरासत में एक संदिग्ध - Murder in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details