गिरिडीह: जिले में एक युवक का शव तालाब से बरामद हुआ है. शव भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरियाडीह पंचायत के डूमरबाकी स्थित तालाब से बरामद हुआ. मृतक पुरहरा गांव निवासी 42 वर्षीय नारायण यादव उर्फ टेकन यादव थे. मृतक के परिजनों ने नारायण यादव की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का संदेह जताया है. वहीं, हत्या में शामिल होने के संदेह में एक महिला की भी ग्रामीणों ने बुरी तरह पिटाई की है.
शनिवार से लापता था युवक
मृतक की पत्नी प्रमिला देवी के अनुसार नारायण यादव शनिवार को घर से निकले थे और रात में वापस नहीं लौटे तो चिंता बढ़ गई. कुछ जगहों पर खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी बीच रविवार की सुबह पता चला कि उसके पति का शव तालाब में मिला है. मृतक की पत्नी ने यह भी बताया कि उनके पति का गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है.
हिरासत में आरोपी महिला
उधर, घटना की सूचना मिलते ही भेलवाघाटी थाना और गुनियाथर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. घटना के बाद पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नारायण की मौत कैसे हुई, क्या यह हत्या है या घटना के पीछे कोई और वजह है.
माले ने की सख्त कार्रवाई की मांग