उत्तरकाशी: विकासखंड के दूरस्थ कोट गांव में एक युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से वन्य जीवों से निजात दिलाने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम को कोट गांव निवासी मुकेश रावत पुत्र किताब सिंह रावत उम्र 32 वर्ष अपनी गाय को सायड़ी नामक तोक में चराने के लिए ले जा रहा था. तभी अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों ने जब काफी शोरगुल किया, तब जाकर भालू ने युवक को छोड़ा. लेकिन तब तक उसके सिर, चेहरे और हाथ पर गहरे घाव बन गए थे. ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी मोरी पहुंचे. वहां पर प्राथमिक उपचार के लिए उसे देहरादून रेफर किया गया.