बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी की मौत के बाद प्रेमिका को साथ रखना चाहता था युवक, विरोध करने पर चाकू से किया हमला - Criminal Arrested In Nawada - CRIMINAL ARRESTED IN NAWADA

Criminal Arrested In Nawada: नवादा में महिला पर चाकू से हमला मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार युवक महिला का प्रेमी है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Criminal Arrested In Nawada
आक्रोशित पति ने धारदार हथियार से गला पर किया हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 24, 2024, 8:29 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर महिला पर चाकू से हमला मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के रोह थाने की पुलिस ने यह सफलता पाई है. बता दें कि पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायिक विरासत में भेजा जा रहा है. महिला का पटना में अभी इलाज जारी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

धारदार हथियार से वार:दरअसल, 2 दिन पूर्व रोह थाना अंतर्गत बाजार स्थित एक मकान में महिला के गला पर उसके प्रेमी ने धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसका गला कट गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया था.

48 घंटे के अंदर गिरफ्तार: वहीं, सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठन कर मामले की अनुसंधान में जुट गई. अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में एक अभियुक्त को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किए हुए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी ने किया हत्या का प्रयास: इधर, मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज ने बताया कि करो बाजार में एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या का प्रयास किया गया था. घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी टीम गठन कर रोह थाना क्षेत्र निवासी बसंत पासवान के 27 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई में काम करता था पति:वहीं, पूछताछ के क्रम में दीपक ने बताया गया कि घायल महिला का पति मुंबई में काम करता था. जिसके बाद से उसका गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा था. दोनों के बीच बात बढ़ी ही थी कि प्रेमी की पत्नी का देहांत हो गया, जिसके बाद से वह अपनी प्रेमिका पर साथ में रहने का दवाब बनाने लगा. वहीं, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से उसपर वार कर दिया.

इसे भी पढ़े- नवादा में सरेराह महिला को चाकू घोंपा, गर्दन और पीठ पर गहरे जख्म, हालत नाजुक - Woman stabbed in Nawada

ABOUT THE AUTHOR

...view details