बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद के यात्री शेड में मिला युवती का शव, रोहतास में शादी हुई थी तय, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस - GIRL DEAD BODY FOUND IN AURANAGABAD

औरंगाबाद में युवती के शव बरामद होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोग इसे हत्या बता रहे हैं तो कुछ आत्महत्या.

औरंगाबाद में युवती का शव मिला.
औरंगाबाद में युवती का शव मिला. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 8:22 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में युवती का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के समीप यात्री शेड से 22 वर्षीय युवती की लाश मिली है. पुलिस ने मृतका की शिनाख्त पहचान कर ली है, जो औरंगाबाद शहर में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही थी.

औरंगाबाद में युवती का शव मिला : दरअसल, औरंगाबाद-रफीगंज मार्ग पर नौगढ़ मोड़ के समीप यात्री शेड से युवती का शव मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह बरामद किया. शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. युवती की पहचान के बाद लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी.

''नौगढ़ मोड़ स्थित यात्री शेड से एक युवती का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया उसकी हत्या कर शव फेंकने का मामला प्रतीत होता है. पुलिस हत्या का मामला मानकर ही जांच आगे बढ़ा रही है. हालांकि मौत का असली कारण क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बात ही पता चलेगा. फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- अशोक कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

जांच करती पुलिस. (ETV Bharat)

युवती की होने वाली थी शादी :सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि युवती औरंगाबाद शहर में किराए पर रूम लेकर पढ़ाई करती थी. जनरल कंपटीशन की तैयारी में वह जुटी हुई थी. जिसकी शादी रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में तय हुई थी.

जहर खाने से गयी जान..! :वैसे जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत होने का मामला चर्चा में है. हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं है. बताया जाता है कि युवती ने बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया और इसकी सूचना अपने मंगेतर को फोन कर दी थी.

निजी अस्पताल नहीं लिया भर्ती : इसके बाद वह युवक औरंगाबाद शहर स्थित उसके रूम पर पहुंचा और लड़की के परिजनों को बिना सूचना दिए ही उसे रोहतास के डेहरी ऑन सोन स्थित एक निजी अस्पताल में ले गया. जानकारी के अनुसार निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे भर्ती नहीं लिया.

शव फेंककर फरार हुआ युवक :अस्पताल कर्मियों को संदेह होने पर घटना की सूचना डेहरी ऑन सोन पुलिस को दी. हालांकि पुलिस के आने के पहले ही युवक लड़की को लेकर वहां से फरार हो गया. इसी बीच उसकी मौत हो गई. ऐसे में युवक औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ मोड़ स्थित यात्री शेड पर उसका शव फेंककर फरार हो गया.

मुफस्सिल थाना जांच में जुटी : जब आसपास के ग्रामीण गुरुवार की सुबह यात्री शेड के पास पहुंचे तो देखा कि एक युवती का शव पड़ा हुआ है, इसके बाद शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

मामला पूरी तरह संदेह के घेरे में :मुफस्सिल थाना की पुलिस, परिजनों से फर्द बयान लेकर युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद दाह संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया. वैसे युवती ने जहर क्यों खाया इसकी जानकारी किसी को नहीं है. मामला पूरी तरह संदेह के घेरे में है.

ये भी पढ़ें :-

औरंगाबाद में लड़की से छेड़खानी मामले में दो गांवों के बीच हिंसक झड़प, 2 की मौत

औरंगाबाद: 21 मार्च से अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद, अपहर्ता फरार

शादी का झांसा देकर युवती से 2 साल तक किया अनाचार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details