हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इनोवा और स्कूटी की टक्कर में युवक हुआ था घायल, IGMC में हुई मौत - road accident in Kullu - ROAD ACCIDENT IN KULLU

Boy died in road accident: कुल्लू जिले के पतलीकूहल थाने के तहत एक स्कूटी और इनोवा कार में टक्कर हुई थी. इस हादसे में स्कूटी सवार शख्स की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

Boy died in road accident
IGMC में सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 4:24 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के थाने के तहत स्कूटी और इनोवा कार की टक्कर हुई थी. इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई है. यह हादसा 19 दिन पहले हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के तौर पर हुई है जो कुल्लू जिले के जाणा का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पतलीकूहल थाने में सड़क हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

इस हादसे में स्कूटी सवार शख्स घायल हुआ था. घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई.

यह सड़क हादसा बीती दो जुलाई को पेश आया था. धर्मेंद्र स्कूटी लेकर पतलीकूहल की तरफ आ रहा था. पतलीकूहल से कुछ दूरी पर इनोवा गाड़ी नंबर एचपी 66-8523 के साथ उसकी टक्कर हो गई.

इसके बाद स्कूटी सवार युवक को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया. यहां पर रविवार सुबह शख्स की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा "पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के हर पहलू को ध्यान में रखकर आगामी जांच की जाएगी"

ये भी पढ़ें:खतरनाक है शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना, ये हैं लक्षण, इन चीजों को खाने से करें परहेज

ये भी पढ़ें:मेला देखने खोखन गांव गया था व्यक्ति, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

ये भी पढ़ें:हिमाचल में इधर से उधर झूल रही क्लास थ्री पदों की भर्ती, लोकसेवा आयोग नहीं, अब हमीरपुर चयन आयोग करेगा ये भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details