बिलासपुर:बिलासपुर लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए कल योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं. योगी के शानदार स्वागत के लिए बीजेपी का पूरा कुनबा जुटा है. पार्टी के स्टार प्रचारक और फायर ब्रांड नेता का ग्रैंड वेलकम करने के लिए जेसीबी मशीनों को लाया जाएगा. योगी का जब काफिला निकलेगा तो उसके पीछे जेसीबी की 30 गाड़ियां भी मौजूद रहेंगी. बीजेपी युवा मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता तमाम तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटे हैं. रविवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी. प्रियंका गांधी राजनांदगांव के डोंगरगांव और कांकेर में पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. प्रियंका गांधी के दौरे से पहले सचिन पायलट ने कहा है कि बीजेपी दक्षिण से साफ और उत्तर से आधा होने वाली है.
30 बुलडोजरों से होगा योगी आदित्यनाथ का बिलासपुर में स्वागत: योगी आदित्यनाथ सभा के लिए दोपहर को एसईसीएल के हेलिपैड पर उतरेंगे. उसके बाद उनकी बहतराई स्टेडियम में सभा होगी. योगी की सभा को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता जुटे हैं. योगी के स्वागत में हाईवा और बुलडोजरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ता योगी का स्वागत बुलडोजरों से फूल मालाओं की बारिश से करेंगे. उसके बाद हाईवा की मदद से योगी को गजमाला भेंट की जाएगी.
प्रियंका गांधी का रविवार को तूफानी दौरा: प्रियंका गांधी की भी रविवार को दो चुनावी सभाएं होने वाली है. कांग्रेस महासचिव की पहली चुनावी सभा राजनांदगांव लोकसभा सीट पर होगी. प्रियंका गांधी डोंगरगांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. राजनांदगांव से प्रचार के बाद वो कांकेर लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए जाएंगी. कांकेर में प्रियंका गांधी बिरेश ठाकुर के लिए वोट मांगेंगी. बिरेश ठाकुर का मुकाबला बीजेपी के भोजराज नाग से है.