यूपी पुलिस के 3 लाख कर्मियों को सैलरी मिली, ये बढ़े भत्ते न मिलने से मायूसी
UP Police News: सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों के वर्दी और बैरेक भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इस बार की सैलरी में बढ़ा हुआ भत्ता नहीं मिला.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 4 hours ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों के वर्दी और बैरक भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया तो करीब तीन लाख पुलिसकर्मियों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. दिवाली से पहले इस बढे हुए भत्ते के न आने से पुलिसकर्मियों को निराशा हाथ लगी है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सीएम के ऐलान के बाद भी लाखों पुलिसकर्मियों को बढे हुए भत्ते का लाभ न मिला हो. यूपी पुलिस के करीब तीन लाख पुलिसकर्मियों को दो वर्ष से अब तक कई बढे हुए भत्ते नहीं मिल सके है.
बैरक भत्ते में की गयी है 25% की बढ़ोतरी:दरअसल, बीती 21 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस बल के लिए कई ऐलान किये थे. इसमें वर्दी और बैरक भत्ते में बढ़ोतरी प्रमुख थी. वर्दी भत्ते में 70 फीसदी बढ़ोतरी हुई, जो वर्ष में एक बार मिलता है. जबकि बैरक भत्ते को 25 फीसदी बढ़ाया गया था. करीब तीन लाख पुलिसकर्मियों को उम्मीद थी कि यह भत्ता दिवाली से पहले मिलने वाले सैलरी में जुड़ कर आएगी. शासनादेश जारी न होने के कर्मियों को निराशा हाथ लगी है. हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार अलग अलग भत्तो को बढ़ाने का ऐलान होने के बाद भी उन्हें अब तक मिलने का इंतजार है.
3 वर्ष पहले हुआ था सिम भत्ते का ऐलान, अब तक नहीं मिला:वर्ष 2021 को स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया था. सीएम ने पुलिसकर्मियों के पोषक अहार भत्ते में 25 फीसदी का ऐलान किया. इसके अलावा सिम भत्ते के रूप में दो हजार रूपये देने का भी ऐलान किया था, जो वर्ष में दो बार में एक एक हजार मिलने थे. पोषक अहार भत्ता तो बढ़ कर मिला लेकिन करीब तीन लाख पुलिसकार्मियों को अब भी सिम भत्ते का इंतज़ार है, जो उन्हें बीते तीन वर्षो से नहीं दिया जा रहा है.
बिना मोटर साइकिल भत्ते के मिले ही पेट्रोल भरवाने को मजबूरःवर्ष 2022 को यूपी की योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया था कि बदलते समय के चलते अब पुलिस में साइकिल का इस्तेमाल नहीं होता है. ऐसे में कैबिनेट ने सिपाहियों के लिए मोटरसाइकिल भत्ते का ऐलान किया जो 500 रूपये हर माह दिए जाने का प्रावधान था. हालांकि इस ऐलान को हुए भी करीब दो वर्ष हो चुके है और पुलिसकर्मियों को इसका लाभ नहीं मिल सका है. हालांकि इसके लाभार्थी सिर्फ कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल ही थे, जबकि दरोगा को मोटर साइकिल भत्ता पहले से मिलता आ रहा है.
जल्द ही जारी होगा शासनादेशःगृह विभाग के मुताबिक, स्मृति दिवस 2024 को मुख्यमंत्री ने बैरेक भत्ते, वर्दी भत्ते समेत कई बड़े ऐलान किये थे. जल्द ही शासनादेश जारी कर दिया जायेगा, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय स्तर से सैलरी में बढे भत्ते को जोड़ कर स्लैरी वितरण होगी. हालांकि इसमें दो से तीन माह का समय लग सकता है. वहीं पूर्व में बढे भत्ते का लाभ पुलिसकर्मियों को क्यों नहीं मिल पा रहा है इस पर जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या दीपोत्सव में बना विश्व रिकॉर्ड; 25 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, 1,121 लोगों ने एक साथ की सरयू आरती