उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस देश में तालिबानी व्यवस्था को लागू करना चाहती है: योगी आदित्यनाथ - Yogi Adityanath targets Congress - YOGI ADITYANATH TARGETS CONGRESS

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया, कि कांग्रेस देश में शरिया कानून लाना चाहती है. मुस्लिम महिलाओं के प्रति इन लोगों की सोच अच्छी नहीं है. कांग्रेस देश को फिर से पीछे ले जाना चाहती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 12:26 PM IST


लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जिस तरह से तुष्टीकरण को हवा दे रहा है. उससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस देश में तालिबानी शासन को लागू करना चाहती है. लेकिन, देश की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.



बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. उनके साथ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, महामंत्री अनूप गुप्ता, राज्य मंत्री असीम अरुण, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सही मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, संजय चौधरी और आलोक कुमार वर्मा के अलावा डॉक्टर अंकुश त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार यह दिखाया है, कि परफॉर्मेंस के आधार पर भी सरकार जनता के बीच जा सकती है. 80 करोड़ गरीबों को 4 साल से लगातार फ्री राशन दिया जा रहा है. 50 करोड लोगों को जनधन अकाउंट खोले जाने का लाभ मिला. 12 करोड़ लोगों शौचलय का लाभ मिला. तीन करोड़ गरीबों को आवास दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी बोले- मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी NDA सरकार - Loksabha Election 2024

कांग्रेस राज में होती थी कमीशन खोरी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि पूरे देश से जो रुझान मिल रहे हैं उससे ये पता चलता है, कि आम जनता के मन में फिर एक बार मोदी सरकार का है. समाज के हर तबके का आशीर्वाद और समर्थन भाजपा को प्राप्त हो रहा है. दूसरे चरण में 13 राज्यों में 89 सीट पर चुनाव होना है. यह पहला चुनाव है, जिसके परिणाम के बारे में पूरे देश को पहले से ही पता है. 1970 में इंदिरा गांधी ने देश को गरीबी हटाओ का नारा दिया था. उनके कार्यक्रम की फाइलों को कैद किया जाता था. गरीबों की योजनाएं कमीशन खोरी के लिए चढ़ जाती थी.

आरक्षण को मुसलमानों में बांटना चाहती है कांग्रेस:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि गरीबों को गरीबी रेखा के नीचे हमने उतारा है. उनकी योजनाएं पिक एंड चूज करती थी. वे सम्पत्ति का सर्वे करवाएंगे और उसके बाद में बंदरबाट करेंगे. उनका कहना है, कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा. उन्होंने कहा, कि अनुसूचित जाति और जनजाति, पिछड़े वर्ग के आरक्षण को मुसलमानों में बाटना चाहते हैं. ये लोग जाति जन गणना के जरिये समाज को तोड़ेंगे. जिसके बाद में आरक्षण को लूटकर मुसलमानों के हवाले कर देगी.

देश में शरिया कानून लाना चाहती है कांग्रेस:मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, कि कांग्रेस देश में शरिया कानून लाना चाहती है. मुस्लिम महिलाओं के प्रति इन लोगों की सोच अच्छी नहीं है. कांग्रेस देश को फिर से पीछे ले जाना चाहती है. जीवन, सुरक्षा और देश आपका है. वोट आपका है. आपका एक वोट आतंकवाद को देश की सीमा के बाहर ही समाप्त कर देगा. बीजेपी के लिए एक व्यक्ति का एक वोट भारत को विकसित बना देगा. ये लोग देश में तालिबानी ताकत को हावी कर देंगे. ये लोग आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहते है. हमें ऐसी किसी प्रवृति को आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए.

यह भी पढ़े-योगी का कांग्रेस पर तंज, बोले-दादी से लेकर पोते तक छह दशक से लगा रहे गरीबी हटाओ का नारा, लेकिन गरीबी जस की तस - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details