बहराइच :प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महसी तहसील के रमपुरवा बाग में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1978 में शुरू होने वाली योजना का विकास अब हो रहा है. ऐसे में सोचिए कि विकास किसकी सरकार में होता है. उन्होंने कहा कि जनता को यह समझना होगा कि जिस सरकार में विकास हो रहा, अपराध खत्म हो रहा है, उसको बार-बार मौका देना चाहिए.
महसी तहसील के रमपुरवा बाग में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित हुई. साढ़े तीन बजे वह हेलीकाप्टर से पहुंचे. मुख्यमंत्री का विधायक सुरेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे और प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड समेत अन्य ने फूल-मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में देश काफी पीछे चला गया. इसका उदाहरण है कि 1978 में शुरू हुई विकास परियोजनाओं का काम इस समय नरेंद्र मोदी की सरकार करवा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया. विकास कार्य होने से पहले ही उनका कमीशन मिलना जरूरी था, जिसके चलते विकास कार्य आगे नहीं बढ़ पाता था. सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में देश से आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो रहा है. अब देश विकास के रास्ते पर चल रहा है. इसको हम सभी और हमारे आने वाली पीढ़ी भी देखेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को यह तय करना चाहिए कि जिस सरकार में विकास हो रहा है, उसको बार-बार अवसर देना चाहिए. सीएम ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने वाली, भ्रष्टाचार को खत्म करने वाली और आतंकवाद पर अंकुश लगाने वाली पार्टी को ही जीत दिलानी चाहिए.