उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर के डबल लेन रामगंगा पुल का निर्माण जल्द शुूरू होगा, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी - YOGI GOVERNMENT NEWS

Yogi Government News: कोलाघाट तहसील में रामगंगा व बैगुल नदी पर नए पुल का होगा निर्माण. 137.02 करोड़ की लागत से इसे किया जाएगा पूरा.

yogi adityanath government start double lane ramganga bridge pull shahjahanpur
शाहजहांपुर में जल्द ही डबल लेन पुल बनेगा. (photo credit: etv bharat archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 1:19 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) शाहजहांपुर डबल लेन वाले पुल (Shahjahanpur Ramganga Double Lane Pull) का निर्माण शुरू करने में जुट गई है. कोलाघाट तहसील में रामगंगा व बैगुल नदी पर इस नए पुल का निर्माण किया जाएगा और इस कार्य को 137.02 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा.


बता दें कि नए पुल का निर्माण पुराने पुल के समीप ही किया जाएगा. इससे स्टेट हाइवे 163 पर यातायात सुगम होगा. जलालाबाद-शमशाबाद-मोहम्मदाबाद-सौरिख-बिधूना मार्ग पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इस कार्य को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा पूरा किया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो गई है.

2 कनेक्टिंग रोड से जुड़ा होगा रामगंगा पुल:रामगंगा पुल के निर्माण के लिए सीएम योगी के मार्गदर्शन में एक कार्ययोजना तैयार की गई है जिस पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा कार्य शुरू हो गया है. योजना के अनुसार, यह पुल 1802.14 मीटर लंबा और डबल लेन बेस्ड होगा जिसे पहुंच मार्गों के जरिए कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 2,202.14 मीटर क्षेत्र में निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा.जिसमें 200 मीटर के दो कनेक्टिंग रोड समेत सुरक्षात्मक कार्यों को पूरा किया जाना निर्धारित है.

24 महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का टारगेटःडबल लेन पुल व कनेक्टिंग रोड्स के निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने के लिए डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर), आर्किटेक्चरल डिजाइन समेत प्रारंभिक चरण की रिपोर्ट निर्धारण प्रक्रिया विभाग में शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि जल्द ही कार्यों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इन सभी निर्माण व विकास कार्य को पूरा करने के लिए 24 महीने की अवधि निर्धारित की गई है. इसी के साथ, देवरिया के भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केरवनिया घाट के समीप खनुआ नदी पर डबल लेन पुल के निर्माण व विकास की प्रक्रिया में तेजी लाने पर फोकस किया जा रहा है. यहां भी कनेक्टिंग रोड्स के निर्माण व सुरक्षा कार्यों की पूर्ति का कार्य पूरा किया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details