नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों बारिश से लोगों को गर्मी की मार से राहत मिल रही है. सितंबर महीने की बात करें तो तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं गया है. रविवार सुबह का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. साथ ही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली में बारिश हुई. हालांकि इसके चलते कई इलाकों में लोगों को जाम व जलभराव का सामना भी करना पड़ा. शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 93 फीसदी से 68 फीसदी रहा, जिससे देर रात हवा में ठंडक महसूस की गई.