जयपुर.प्रदेश में मानसून की सक्रियता देखने को मिल रही है. शुक्रवार को पाली और जालोर जिलों में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हुई. इस बीच कोटा के पीपल्दा में 7 mm बारिश हुई. इसके अलावा धौलपुर के राजाखेड़ा में 5mm , बूंदी के हिंडोली में 5, भीलवाड़ा के शाहपुरा, सवाई माधोपुर के बौली में 4 मि.मी. बारिश हुई. इसके अलावा , जहाजपुर (भीलवाड़ा) 3, आसींद (भीलवाडा) 3, खंडार (सवाई माधोपुर) 2, शाहाबाद (बारां) 2, सावर (अजमेर) 2 और पश्चिम राजस्थान के सुमेरपुर (पाली) 2, जालौर 2 और आहोर में एक मिलीमीटर पानी गिरा.
फिर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले हफ्ते इन जिलों में हो सकती है बारिश - WEATHER FORECAST
राज्य में शुक्रवार को कहीं-कहीं पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी दर्ज की गयी. राज्य में सर्वाधिक वर्षा पीपल्दा (कोटा) में 66.0 मि.मी दर्ज की गयी. इस दौरान श्री गंगानगर में 43.0 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
Published : Jul 20, 2024, 1:51 PM IST
|Updated : Jul 20, 2024, 1:58 PM IST
आज यहां के लिए अलर्ट जारी :मौसम विभाग ने राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, राजसमंद और चूरू समेत अधिकांश इलाकों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते की शुरुआत में सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में बारिश होने के आसार हैं. पूर्वी राजस्थान में 20-21 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है, खासकर कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है.
चार-पांच दिन जारी रहेगी बारिश की गतिविधि :मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है. इस वज़ह से पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर आने वाले 4 से 5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने के आसार रहेंगे. पूर्वी राजस्थान में 20 और 21 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के अलावा कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.