जयपुर : प्रदेश की राजधानी जिसे गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है. जयपुर ने साल 2024 में अपने नाम चार विश्व रिकॉर्ड दर्ज किए. इन रिकॉर्ड्स ने न केवल शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक समृद्धि को दर्शाया, बल्कि जयपुर वासियों की एकता और उत्साह को भी उजागर किया. इनमें 22 जनवरी को बनाई गई राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति. 2 से 4 मार्च तक ‘एक चिट्ठी मोदी जी के नाम’ अभियान के तहत 50,000 से अधिक चिट्ठियों का लेखन. 17 जून को योग दिवस से पहले 1,611 मिनट तक अखंड योग और तीज महोत्सव पर बनाए गए 7.25 फीट व्यास के घेवर का विश्व रिकॉर्ड शामिल है. हालांकि, इनमें से एक भी रिकॉर्ड स्वच्छता से जुड़ा नहीं था. इसे लेकर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शहरवासियों से स्वच्छता को लेकर सहयोग की अपील की है, ताकि इस क्षेत्र में भी जयपुर कीर्तिमान स्थापित कर सके.
राम मंदिर की प्रतिकृति :22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ. इस मौके पर जयपुर ने भी अयोध्या जैसी भव्यता के साथ इस अवसर को मनाया. पूरा शहर भगवा रोशनी से सजा हुआ था और आसमान में आतिशबाजी हो रही थी. जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर आयोजित रामोत्सव में लकड़ी से बनी राम मंदिर की 35x30 फीट ऊंची प्रतिकृति बनाई गई. इसे बंगाल से आए 150 कुशल कारीगरों ने तैयार किया. इस आयोजन में 300 ड्रोन के जरिए भगवान श्रीराम का प्रारूप हवा में उकेरा गया और सवा लाख दीपकों से महाआरती की गई. इस अनोखे आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाण पत्र मिला.
इसे भी पढ़ें-जयपुर तोड़ेगा अपना ही रिकॉर्ड, सबसे बड़ा घेवर बनाकर बनाएगा एक नया विश्व कीर्तिमान - Hariyali Teej Festival
एक चिट्ठी मोदी जी के नाम :2 से 4 मार्च 2024 तक जयपुर में शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जयपुर की महिलाओं ने इतिहास रचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 50,000 से अधिक चिट्ठियां लिखीं. इन चिट्ठियों के माध्यम से महिलाओं ने पीएम को उनकी महिला-केंद्रित योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना और ट्रिपल तलाक पर रोक के लिए धन्यवाद दिया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस आयोजन को रिकॉर्ड के रूप में मान्यता दी.