यमुनानगर: यमुनानगर के साढ़ौरा के रैतोली गांव में मिट्टी में दब कर दो महिलाओं की मौत हो गयी. मिट्टी की खुदाई करते समय मिट्टी की डांग गिर गयी जिसके नीचे लोग दब गये. मिट्टी में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये. वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.
कैसे हुआ हादसा: यमुनानगर के साढ़ौरा कस्बे के रैतोली गांव में शुक्रवार तड़के मिट्टी की खुदाई करते वक्त कई लोग हादसे का शिकार हो गए. मिट्टी की खुदाई करते समय मिट्टी की ढांग गिर गई जिसके नीचे लोग दब गए. घायलों को ग्रामीणों द्वारा साढ़ौरा के अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें यमुनानगर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 5 साल और 13 साल है.
घर को लिपने के लिए लानी थी मिट्टी: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये लोग अपने घरों को लिपने के लिए मिट्टी लाने के लिए गये थे. दरअसल ईद के मौके पर अपने घरों को साफ सुथरा कर लिपने के लिए मिट्टी लाने गये थे. मिट्टी की खुदाई के दौरान ही हादसा हो गया. सभी लोग एक साथ मिट्टी की खुदाई कर मिट्टी जमा कर रहे थे, तभी एक बड़ा मिट्टी का ढेर इन सब के ऊपर गिर गया. शोर होने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने का काम शुरू किया. जिस क्षेत्र में यह घटना सामने आई है उस क्षेत्र में ऊंचे-नीचे खेत हैं. खेतों में कई-कई फुट ऊंचे टीले हैं जिनमें से वे लोग खुदाई कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में ड्रेन के मेनहोल में गिरने से 2 साल के बच्चे की मौत, संबंधित अधिकारी पर FIR दर्ज