नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले गांवों को विकसित करने की योजना बना रहा है. पहले चरण में 107 गांवों को विकसित किया जाएगा. प्रत्येक गांव में करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये खर्च होंगे. इसको लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी है. खास बात यह है कि ग्राम पंचायत की जमीन का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा. इससे ना तो अवैध निर्माण हो सकेगा और ना ही ग्राम पंचायत की बिल्डिंग खाली होगी.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालित होने के बाद आसपास के इलाके में तेजी से विकास किया जाएगा. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले गांवो में ग्राम पंचायतो को खत्म कर दिया गया है. जिसके चलते गांव के विकास की जिम्मेदारी प्राधिकरण के पास है. ऐसे में गांव में बने पंचायत घरो को प्राधिकरण अब विकसित कर कम्युनिटी सेंटर के रूप में तैयार कर रहा है. इसके साथ ही प्राधिकरण वहां पर कर्मचारियों की भी नियुक्ति करेगा. इसके बाद ग्रामीणों को कई तरह के कागजी कार्रवाई या सर्टिफिकेट के लिए प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें-मोदी सरकार के शपथ ग्रहण पर खतरा ! सड़क पर सुरक्षा तो आसमान में पाबंदी ! दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी