दिल्ली

delhi

नोएडा में 25 हजार लोगों को मिलेगा घर, जल्दी कराएं अपना रजिस्ट्रेशन - YEIDA Plot Scheme 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 2, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 5:17 PM IST

YEIDA Plot Scheme 2024: अब यीडा क्षेत्र में लोगों के लिए अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा. आवासीय प्लॉट योजना के बाद यमुना प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग योजना लॉन्च की है. ग्रुप हाउसिंग योजना के तहत करीब 25 हजार फ्लैट का निर्माण होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:यमुना प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग और इंस्टीट्यूशन भूखंडों की योजना लॉन्च की है. इस योजना में आवेदन के लिए 30 अगस्त तक प्रक्रिया जारी रहेगी. इनमें भूखंडों का आवंटन नीलामी के जरिए होगा. यमुना प्राधिकरण ने छोटे और बड़े भूखंडों को इस योजना में समाहित किया है. इन भूखंडों पर 25,000 से अधिक फ्लैट बन सकेंगे.

आवंटित भूखंडों पर बनेंगे फ्लैट्स, हॉस्पिटल: यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 17, सेक्टर 18 और 22 डी व सेक्टर 22 ई में इंस्टीट्यूशनल व ग्रुप हाऊसिंग के प्लॉटों की एक योजना 1 अगस्त 2024 को लॉन्च की है. इस स्कीम में आवंटित किए गए भूखंडों पर फ्लैट्स, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और नर्सिंग स्कूल बनाए जाएंगे. यमुना प्राधिकरण ने स्कीम में अस्पताल के लिए सेक्टर 22 ई और सेक्टर 20 में आवेदन किए जाएंगे. इसके साथ ही नर्सिंग होम के लिए सेक्टर 17 सेक्टर, सेक्टर 18 और सेक्टर 22 डी में भूखंड आवंटित किए जाएंगे. नर्सिंग स्कूल के लिए सेक्टर 17 सेक्टर 22 डी में भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे.

30 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन:इस स्कीम में 1000 वर्ग मीटर से लेकर दस हजार वर्ग मीटर से बड़े भूखंड इसमें शामिल किए गए हैं. इसके लिए आवंटी को 22,770 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर पर भूखंड का आवंटन किया जाएगा. इसके साथ ही यमुना प्राधिकरण में ग्रुप हाउसिंग रेजिडेंशियल की भी एक स्कीम लॉन्च की है. इसी स्कीम द्वारा यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17, सेक्टर 18 और सेक्टर 22 डी में भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इस स्कीम में आवंटी को 32,375 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब से भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इस स्कीम में 1 अगस्त से 30 अगस्त तक आवेदन किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें- फिल्म सिटी के लिए बोनी कपूर की कंपनी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच एमओयू, खर्च होंगे 1510 करोड़ रुपये

ऐसे करें आवेदन:यमुना प्राधिकरण के द्वारा निकाली गई स्कीम में आवेदन के लिए आवंटी को प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए प्राधिकरण की वेबसाइट व्यू यमुना एक्सप्रेसवे www.yamunaexpresswayauthority.com पर आवेदन किए जाएंगे. यह आवेदन 1 अगस्त के सुबह 11:00 से शुरू होकर 30 अगस्त शाम 5:00 बजे तक हो सकेंगे. इसके बाद उनके लिए ही ऑक्शन 30 सितंबर सुबह 10:00 बजे किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-मुना प्राधिकरण के सेक्टर 18 और 20 में खोले जाएंगे 21 नए मिल्क बूथ, लोगों को मिलेगी सहूलियत

Last Updated : Aug 8, 2024, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details