शिमला:केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने मंडी के रिवालसर और चंबा के खज्जियार को उनके संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 'नेशनल इंपोर्टेंस वेटलैंड' घोषित किया है. हिमाचल प्रदेश राज्य वेटलैंड्स प्राधिकरण (एचपीएसडब्ल्यूए) के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में तीन रामसर स्थल (अंतरराष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड्स) कांगड़ा में पोंग डैम, सिरमौर में रेणुका और लाहौल-स्पीति में चंद्रताल मौजूद हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि 2 फरवरी को मंडी जिले के रिवालसर वेटलैंड में एक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया है, जिसे हर साल विश्व वेटलैंड दिवस के रूप में मनाया जाता है और यह वेटलैंड्स पर रामसर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करने की सालगिरह का प्रतीक है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वेटलैंड्स पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार रामसर स्थलों और हिमाचल प्रदेश के अन्य वेटलैंड्स को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम ने लोगों से वेटलैंड्स के बारे में जागरूकता फैलाने और उनके संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आगे आने का आग्रह किया.