लखनऊ :साड़ी भारतीय परंपरा को दर्शाती है. इन दिनों लखनऊ की मशहूर चिकन की साड़ियों का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. आम महिला हो या फिर सेलिब्रिटी हर किसी को लखनऊ की कारीगरी वाली साड़ियां बेहद लुभा रही हैं. लखनऊ की चिकनकारी विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां से विदेशों तक साड़ियां जाती हैं. हमेशा ट्रेंड बदलता रहता है, इस बार अलग-अलग तरह के कपड़ों पर अब चिकनकारी हो रही है. शिफॉन में कई तरह के कपड़े आते हैं.
शिफॉन के कपड़े बहुत बारीक होते हैं, उसमें भी अब चिकन कारीगरी हो रही है. बहुत ही बारीकी से इनमें काम किया जाता है. ज्यादातर महिलाएं शिफॉन की चिकनकारी साड़ी को अपने कलेक्शन में जरूर रखती हैं. यह एक लखनऊ आर्ट है, जिसमें एम्ब्रॉयडरी या ब्लॉक प्रिंटिंग की जाती है.
व्यापारी वर्तिका पंजाबी ने बताया कि लखनऊ से विश्वभर में चिकन कारीगरी की साड़ियां जाती हैं. हर किसी को यह बहुत ही आकर्षित करती हैं. खास बात यह है कि शादियों के सीजन में महिलाएं चिकन कारीगरी वाली साड़ी भी अपनी साड़ियों के कलेक्शन में शामिल कर रही हैं. चिकन कारीगरी साड़ी है तो यह किसी हल्के रंग में या सफेद रंग में होगी. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अब हर रंग में, हर फैब्रिक में चिकन कारीगरी हो रही है और इतनी बेहतरीन हो रही है कि एक नजर में हर किसी को लुभा रही है.
उन्होंने बताया कि इस समय बहुत सारी चीज बदल चुकी है. हर तरीके के फैब्रिक पर चिकनकारी हो रही है. खासकर अगर हम अपनी भारतीय परिधान साड़ी की बात करें तो सर्दियों में भी अब हर तरह के फैब्रिक पर चिकन की कढ़ाई की जा रही है. हालांकि, यह बहुत मेहनत का काम है. इसे करने में कारीगर को करीब एक से दो महीना लग जाता है.
आज के समय में हर किसी को सिल्क की साड़ियां बहुत पसंद होती हैं. सिल्क पर भी चिकन कारीगरी हो रही है, जिस पर बंधे वाली कढ़ाई होती है और इसे करने में कारीगर को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसकी कीमत निर्भर करती है कि ग्राहक कौन सी साड़ी पसंद कर रहा है. करीब तीन से चार हजार से शुरुआत हो जाती है, बाकी साड़ी पर किए गए वर्क के ऊपर आधारित होता है.
शिफॉन सबसे बारीक फैब्रिक:उन्होंने बताया कि शिफॉन फैब्रिक बहुत महीन होता है. यह ऐसा फैब्रिक है, जिस पर अगर जरा सा भी इधर-उधर हुआ तो कपड़ा भसक जाता है. शिफॉन पर भी अब चिकन कारीगरी हो रही है. इसे बहुत ही बारीकी से किया जाता है. एक साड़ी को बनाने में तीन से चार कारीगर लगते हैं, तब इसे तैयार किया जाता है.