प्रयागराज: दुनियाभर में हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इसके बावजूद तमाम लोग तम्बाकू के खतरे की अनदेखी करते हुए सिगरेट और तंबाकू का सेवन करते हैं. कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का कहना है कि देश में हर 9 लाख से अधिक लोग तंबाकू से होने वाले कैंसर और अन्य बीमारियों से मौत के मुंह में जा रहे हैं. उसके बावजूद युवा वर्ग इस जानलेवा लत का शिकार हो रहा है. तम्बाकू उत्पादों को बनाने से लेकर उसे बाजार में बेचने और उसके प्रचार प्रसार करने में भी समाज के कई वर्ग जिम्मेदारी से बच रहे हैं.
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सोनिया तिवारी के मुताबिक कैंसर के मरीजों की मौत की संख्या बीते पांच साल में 10 लाख से कम थी, जो पिछले साल 9 लाख तक पहुंच गई है. आने वाले वर्षों में यह संख्या बढ़कर 10 लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी. तम्बाकू से होने वाले कैंसर से हर साल दुनिया भर में 80 लाख से ज्यादा लोगों को जाने चली जाती है. इसमें 9 लाख से अधिक लोग भारत के होते हैं. जागरूकता से ही देश में तम्बाकू खाने वालों की संख्या में कमी लायी जा सकती है.
डॉ. सोनिया तिवारी और कैंसर सर्जन डॉ. कमल सिंह ने बताया कि तम्बाकू और सिगरेट के सेवन का चलन देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है. देश के कई हिस्सों में तम्बाकू का इस्तेमाल परंपरा के रूप में किया जाता है. कुछ लोग घर आने वालों को सुपारी तंबाकू और हुक्का पिलाते हैं. तमाम लोग खाने के बाद शौच जाने से पहले तम्बाकू सिगरेट का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही घरों में बड़े बुजुर्गों को तम्बाकू खाते और सिगरेट पीते हुए देखकर नयी पीढ़ियां भी उसी लत का शिकार हो जाती हैं.