गौरेला पेंड्रा मरवाही: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर और एसपी ने पौधा रोपण किया. इस दौरान पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के महत्व को भी लोगों को बताया. अमृत सरोवर ग्राम पंचायत कुदरी के साथ ही सभी पंचायतों में वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गई. जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश :दरअसल, गौरेला पेंड्रा मरवाही में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को पेण्ड्रा विकासखण्ड के अमृत सरोवर तालाब कुदरी में जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अमृत सरोवर के मेढ़ पर बरगद का पौधा गया. परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने पीपल का पौधा रोपण किया. ठीक इसी तरह सरोवर के चारों मेढ़ पर जनप्रतिनिधियों और ग्राम वासियों ने आम, जामुन, कटहल आदि के पौधे लगाए.