नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग का सर्वर ठप होने और सुस्त रफ्तार के चलते परिवहन कार्यालय में काम कराने आने वाले आवेदकों का सिरदर्द बढ़ गया है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के 12 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय हैं. जहां पर नियमित 1500 से 2000 लोग परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आते हैं. इसके साथ ही हजारों लोग रोजाना अन्य काम करवाने के लिए आते हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एनआईसी के सर्वर से उनके सर्वर चलता है. आए दिन सर्वर डाउन होने के कारण परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में काम बंद हो जाता है.
2 दिन पूर्व यह समस्या दो दिन तक रही. मंगलवार को लंबी बिजली कटौती के कारण भी काम नहीं हो सका. ऐसे में भीषण गर्मी के बीच लोक परेशान रहे. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक माह पहले भी सर्वर डाउन होने से बुरी तरह काम प्रभावित हुआ था. कई दिनों तक ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का सर्वर ठप रहा जिससे कोई काम नहीं हो पा रहा था. अभी भी बीच-बीच में यह समस्या बनी रहती है जिससे न सिर्फ काम प्रभावित होता है बल्कि लोगों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. इस बारे में परिवहन विभाग के स्पेशल कमिश्नर शहजाद आलम से सवाल करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.