छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में वन माफिया के हौसले बुलंद, रातों रात दो दर्जन से ज्यादा पेड़ की हुई कटाई - Wood smugglers In Balrampur - WOOD SMUGGLERS IN BALRAMPUR

बलरामपुर में तस्करों ने रातों रात दो दर्जन साल के पेड़ काट डाले हैं. वन विभाग ने कटे हुए पेड़ों को जब्त कर लिया है. उसके बाद से लगातार वन माफिया के गुर्गों की तलाश हो रही है.

WOOD SMUGGLERS IN BALRAMPUR
बलरामपुर में लकड़ी की तस्करी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 10:38 PM IST

बलरामपुर में तस्करों ने काट डाले दो दर्जन साल के पेड़ (ETV Bharat)

बलरामपुर:जिले के राजपुर फोरेस्ट रेंज में अवैध रूप से रातों रात करीब दो दर्जन साल के पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है. वन विभाग ने काटे गए पेड़ों को जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस पेड़ों की कटाई करने वालों की तलाश में जुटी हुई है.

तस्करों ने रातों रात काट दिए दो दर्जन पेड़:दरअसल, बलरामपुर रामानुजगंज जिले में हरे-भरे जंगलों को उजाड़ कर कीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी और वन भूमि पर कब्जा करने वाले गिरोह के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. राजपुर फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत करीब दो दर्जन से अधिक साल के पेड़ों को रातों-रात तस्करों ने काट दिया गया.

तस्करों की तलाश में वन विभाग:इस मामले में बलरामपुर के डीएफओ अशोक तिवारी का कहना है, "नदी किनारे अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से साल के पेड़ काटे गए थे, जो अपराधी हैं, वो दो बजे रात में इस घटना को अंजाम दिए हैं. काफी समूह में थे ऐसा लगता है. करीब एक घंटे पेड़ों की कटाई की. वन विभाग को सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो वह लोग मौके से भाग खड़े हुए. अपराधियों की पतासाजी की जा रही है. हमने 24 नग साल की लकड़ी, जिसकी कीमत करीब चालीस हजार रुपए आंकी गई है, जब्त कर लिया है. लकड़ियों का डिपो में परिवहन करा लिया गया है."

काटे गए पेड़ों को वन विभाग ने किया जब्त:जिले में लकड़ी तस्करों और वन भूमि पर कब्जा करने वाले माफिया के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि वन माफिया के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

जशपुर में लकड़ी तस्करों की दादागिरी, जंगल में घुसकर वन कर्मचारियों से की मारपीट
कोंडागांव वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तेंदुए के खाल सहित 6 तस्कर गिरफ्तार - Smuggler Arrested In Kondagaon
भिलाई की कुम्हारी पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा, आरोपियों में एक ओडिशा पुलिस का जवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details