छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री का काफिला महिलाओं ने रोका, घंटों प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे रामविचार नेताम - WOMENS STOPPED MINISTER CONVOY

कलेक्टर और एसपी ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रहीं.

Womens stopped minister convoy
प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे रामविचार नेताम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 10:28 PM IST

कोरबा: रविवार को ठगी की शिकार महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का काफिला घंटो रोके रखा. मंत्री का काफिला रोकने वाली महिलाओं का कहना था कि उनको ठगी का शिकार बनाया गया है. उनको न्याय मिलना चाहिए. ठगी करने वालों को सजा मिले और उनकी राशि भी वापस की जानी चाहिए.

मंत्री का काफिला महिलाओं ने रोका: नाराज महिलाओं को घंटों तक मंत्री रामविचार नेताम समझाते रहे लेकिन महिलाओं ने रास्ता नहीं छोड़ा. मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने भी नाराज महिलाओं को समझाने की हर संभव कोशिश की. घंटों की मशक्त के बाद भी महिलाएं रास्ते से हटने को तैयार नहीं हुई.

प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे रामविचार नेताम (ETV Bharat)

गौरा पूजा में शामिल होने गए थे मंत्री नेताम: पंचायत एवं कृषि मंत्री राम विचार नेताम रविवार के दिन कोरबा में गौरा पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम आईटीआई चौक रामपुर स्थित वाल्मीकि आश्रम में था. महिलाओं ने जब मंत्री जी के काफिले को रोका तभी सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं वहां मौजूद थीं.

क्यों रोका काफिला: दरअसल, मंत्री रामविचार नेताम एक कार्यक्रम में कोरबा पहुंचे थे इसी दौरान फ्लोरा मैक्स कंपनी की ठगी की शिकार महिलाओं ने मंत्री को कार्यक्रम स्थल से निकलने नहीं दिया. नाराज महिलाओं का कहना था कि कंपनी के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाना चाहिए. नाराज महिलाओं को बाद में मंत्री ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ी रहीं. हालात ऐसे बन गए कि मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी और कलेक्टर और एसपी को भी पहुंचना पड़ा.

गौरा पूजा महोत्सव के साथ बैगा पुजेरी सम्मेलन, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम होंगे शामिल
रामानुजगंज दौरे पर मंत्री रामविचार नेताम, विकास कार्यों की दी सौगात
अस्पताल से कृषि मंत्री रामविचार नेताम का ट्वीट, ''आपकी दुआओं ने किया संजीवनी जैसा काम''

ABOUT THE AUTHOR

...view details