कोरबा: रविवार को ठगी की शिकार महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का काफिला घंटो रोके रखा. मंत्री का काफिला रोकने वाली महिलाओं का कहना था कि उनको ठगी का शिकार बनाया गया है. उनको न्याय मिलना चाहिए. ठगी करने वालों को सजा मिले और उनकी राशि भी वापस की जानी चाहिए.
मंत्री का काफिला महिलाओं ने रोका: नाराज महिलाओं को घंटों तक मंत्री रामविचार नेताम समझाते रहे लेकिन महिलाओं ने रास्ता नहीं छोड़ा. मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने भी नाराज महिलाओं को समझाने की हर संभव कोशिश की. घंटों की मशक्त के बाद भी महिलाएं रास्ते से हटने को तैयार नहीं हुई.
प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे रामविचार नेताम (ETV Bharat)
गौरा पूजा में शामिल होने गए थे मंत्री नेताम: पंचायत एवं कृषि मंत्री राम विचार नेताम रविवार के दिन कोरबा में गौरा पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम आईटीआई चौक रामपुर स्थित वाल्मीकि आश्रम में था. महिलाओं ने जब मंत्री जी के काफिले को रोका तभी सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं वहां मौजूद थीं.
क्यों रोका काफिला: दरअसल, मंत्री रामविचार नेताम एक कार्यक्रम में कोरबा पहुंचे थे इसी दौरान फ्लोरा मैक्स कंपनी की ठगी की शिकार महिलाओं ने मंत्री को कार्यक्रम स्थल से निकलने नहीं दिया. नाराज महिलाओं का कहना था कि कंपनी के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाना चाहिए. नाराज महिलाओं को बाद में मंत्री ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ी रहीं. हालात ऐसे बन गए कि मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी और कलेक्टर और एसपी को भी पहुंचना पड़ा.