रामानुजगंज :रामानुजगंज में दीपावली के त्यौहार को लेकर तैयारी जोरों पर है. रामानुजगंज की प्रगति वन स्वयं सहायता समूह भी इसके लिए तैयारियों में जुट गया है. यहां की महिलाएं इस बार दीपावली के लिए खास दीये तैयार कर रहीं हैं.इन दीयों की खासियत ये है कि पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं.
कितनी है दीयों की कीमत :रामानुजगंज नगर पंचायत अंतर्गत में एसएलआरएम के तहत संचालित प्रगति वन महिला समूह की सदस्य सुनीता देवी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मिट्टी और गोबर से रंग-बिरंगे दीये बना रही हैं. दो महीने से इस काम में जुटी हैं. दीयों को तैयार करने के बाद बाजार में बेचा जाएगा. एक दीये की कीमत दो रुपए रखी गई है.प्रगति वन स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष लाखो पूरी ने कहा कि पिछले चार साल से उनके समूह की महिलाएं दीपावली से पहले दीये बनाने का काम कर रही हैं.