हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर हरियाणा में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, फ्री में कर सकेंगी बस में सफ़र - Free Bus for women in Haryana - FREE BUS FOR WOMEN IN HARYANA

Free Bus for Women in Haryana on Rakshabandhan : हरियाणा में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रक्षा बंधन के मौके पर हरियाणा रोडवेज ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 19 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाएं और उनके साथ 15 साल तक के बच्चे रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे.

Women will be able to travel by bus for free on Raksha Bandhan in Haryana
रक्षाबंधन पर हरियाणा में महिलाओं की बल्ले-बल्ले (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 17, 2024, 8:43 PM IST

जींद :हरियाणा में रक्षा बंधन पर बहनों को अपने भाईयों के पास जाकर राखी बांधने में कोई परेशानी नहीं आएगी क्योंकि हरियाणा रोडवेज ने महिलाओं को रक्षा बंधन के मौके पर बड़ी सौगात दी है.

बसों में महिलाएं कर सकेंगी फ्री में यात्रा :18 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 19 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाएं और उनके साथ 15 साल तक के बच्चे रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. ये सुविधा राज्य परिवहन की साधारण बसों में हरियाणा क्षेत्र के साथ-साथ दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली बसों में भी दी जाएगी. रोडवेज जींद डिपो के महाप्रबंधक ने कार्य निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि 18 अगस्त और 19 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा बसों का मार्ग पर संचालन करवाना सुनिश्चित करें. वहीं ड्राइवर और कंडक्टर को कहा गया है कि वे अपनी ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी में हों और सवारियों के साथ ठीक से बर्ताव करें. इसके अलावा ये भी निर्देश गए हैं कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा बसें उपलब्ध कराई जाए. वहीं जीएम ने संस्थान प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों की संख्या के मुताबिक हर मार्ग पर बसें उपलब्ध करवाएं ताकि यात्रियों को कोई भी परेशानी नहीं हो और कार्य निरीक्षक के संपर्क में रह कर अधिक से अधिक बसों का मार्ग पर संचालन करवाना सुनिश्चित करें.

प्राइवेट बसों में भी रहेगी फ्री बस यात्रा की सुविधा :आपको बता दें कि जींद डिपो में इस समय लगभग 200 रोडवेज बस हैं जिसमें हर रोज लगभग 16 से 17 हजार यात्री सफर करते हैं. वहीं जींद जिले में नरवाना, असंध, गोहाना, हांसी, अलेवा और पानीपत जैसे रूटों पर 162 बस दौड़ती हैं. प्राइवेट बस यूनियन के प्रधान अजय सिंह ने कहा कि प्राइवेट बसों में भी महिलाएं और उनके साथ 15 साल तक के बच्चे फ्री यात्रा कर सकेंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :विवादों में घिरे रेसलर बजरंग पूनिया, पैरों के पास दिखा तिरंगा, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

ये भी पढ़ें :विनेश फोगाट का चरखी दादरी में ग्रैंड वेलकम, मां बोली- चूरमा,हलवा खिलाऊंंगी

ये भी पढ़ें :बारिश के दौरान ऐसे करें AC का इस्तेमाल, मिलेगी जबर्दस्त कूलिंग, बिल भी हो जाएगा धड़ाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details