झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: ट्राइबल क्षेत्र में महिलाओं ने जमकर की वोटिंग, 81 में 68 पर पुरुष मतदाता रहे पीछे - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव के दोनों चरण में पुरुषों के तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है, शिकारीपाड़ा सीट पर सबसे अधिक 91439 मतदान.

women-voted-the-most-in-jharkhand-assembly-elections-ranchi
मतदान के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 9:59 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी महिलाओं ने जमकर भागीदारी निभाई है. इस चरण में पड़े कुल 85 लाख 43 हजार 63 मतों में 43 लाख 96 हजार 160 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं 41 लाख 46 हजार 835 पुरुषों ने वोट डाले हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस चरण में 38 विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को हुए मतदान में कुल 68.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है. दूसरे चरण में 38 सीटों में 31 पर वोटिंग करने में महिलाएं आगे रही हैं.

इसी तरह अगर झारखंड विधानसभा के सभी 81 सीटों पर नजर दौड़ाएं तो 68 सीटों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक वोट किया है. पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हुआ था. जिसमें 37 सीटों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक भागीदारी निभाते हुए मतदान किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के अनुसार महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ने के पीछे जागरूकता में हुई वृद्धि और मतदाता सूची पुनरीक्षण प्यूरिफिकेशन वजह है.

चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची (ईटीवी भारत)
चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची (ईटीवी भारत)
दूसरे चरण में 38 में से 31 पर वोटिंग करने में महिलाएं रहीं आगे

दूसरे और अंतिम चरण में 20 नवंबर को हुए मतदान में 38 में से 31 सीटों पर वोटिंग करने में महिलाएं आगे रही हैं. जिन सीटों पर पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं ने अधिक भागीदारी निभाई उसमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा,जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, पोड़ैयाहाट,गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, चंदनकियारी, टुंडी, सिल्ली और खिजरी शामिल है.

सबसे खास बात यह है कि जनजातीय बहुल क्षेत्र में महिला पुरुषों की तुलना में मतदान करने में आगे रही हैं. शिकारीपाड़ा में महिलाओं ने मतदान के प्रति बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई है. शिकारीपाड़ा में 91 हजार 439 महिलाओं ने मतदान किया है वहीं 81 हजार 609 पुरुषों ने मतदान किया है. इस तरह से देखें तो करीब 10 हजार महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है. इसी तरह से जामा में 87 हजार 740 महिलाओं ने मतदान किया और 74 हजार 144 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. राज्य के सभी विधानसभा सीटों का परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details