दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में अब जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्र में महिला ट्रेनर रखना अनिवार्य, नहीं तो होगा एक्शन - WOMEN TRAINERS IN NOIDA

खेल विभाग की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिम, स्विमिंग पुल व योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को नियुक्त करना अनिवार्य

जिम में महिला ट्रेनर रखना अनिवार्य
जिम में महिला ट्रेनर रखना अनिवार्य (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2025, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सिफारिश पर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया है. इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर में खेल विभाग के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही जिले में चल रहे अवैध रूप से जिम व स्विमिंग पुलों पर भी सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिए है.

खेल विभाग ने निर्देश जारी किया: गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और उनको रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन ने महिला आयोग की सिफारिश पर बड़ा कदम उठाया है. गौतमबुद्ध नगर की खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि यहां के सभी होटलों, स्कूलों, सोसाइटियों सहित पूरे जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों में महिला ट्रेनर को रखना अनिवार्य है. इसके लिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन पिछले काफी समय से कार्रवाई कर रहा है, लेकिन अब महिला आयोग के आदेश आने के बाद इसको प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है. जिले में चल रहे सभी जिम, स्विमिंग पूल में योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर वर्तमान में चल रहे पुरुष ट्रेनर के साथ काम करेगी. इसके लिए खेल विभाग ने भी निर्देश जारी कर दिए हैं.

मिल रही थी शिकायतें: अनीता नागर ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में पिछले साल कई ऐसी शिकायत आई थी. जिसके बाद महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए खेल विभाग के द्वारा सोसाइटियों, स्कूल होटल, जिम व योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए थे. इस कदम से जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा वहीं महिलाओं को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा.

अवैध जिम के खिलाफ चलेगा अभियान:खेल अधिकारी ने बताया कि जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों में महिला ट्रेनर को नियुक्त करने के साथ ही अवैध जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले वर्ष में जिले में अवैध रूप से चल रहे 198 केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिले में अवैध रूप से चल रहे जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ विभाग के द्वारा अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा आवासीय भूखंड योजना के ड्रॉ में नहीं मिला प्लॉट, तो इस दिन वापस होगी धनराशि

ये भी पढ़ें:किसान नेताओं ने सीएम योगी से अपनी मांगों को लेकर की चर्चा, जल्द पूरा होने का मिला आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details