कोटा.जिला प्रशासन 'कामयाब कोटा' के तहत कोचिंग क्षेत्र के उन्नयन के लिए कई प्रयास कर रहा है, जिसमें कोचिंग छात्रों को तनाव से मुक्त रखने से लेकर कोटा के वातावरण को भी उनके अनुकूल बनाने के प्रयास शामिल हैं. इसी के तहत प्रशासन की ओर से महिला अधिकारियों के लिए स्क्वाड बनाई गई है. यह स्क्वाड कोचिंग करने आने वाली देशभर की छात्राओं को संबल देगी. कोचिंग एरिया में जाकर हॉस्टल या कोचिंग में छात्राओं से वार्ता करेंगी. बंद कमरे में होने वाली बातचीत में छात्राओं से खुलकर संवाद करेंगी, जिससे उनकी समस्याओं का निदान हो सके, ताकि सभी छात्राएं तनाव मुक्त और स्वच्छंद कोटा में रहकर पढ़ाई कर सके. ऐसा राजस्थान में पहली बार कोटा में ही किया गया है.
जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी का कहना है कि उन्होंने अभी तक 6 महिला स्क्वाड बनाई है. प्रत्येक स्क्वाड में तीन अधिकारी शामिल हैं, जिनमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ अन्य महिला अधिकारी भी जोड़ी गई हैं. समय के साथ स्क्वाड और उसके सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी. डॉ. गोस्वामी का कहना है कि कोटा में गर्ल्स स्टूडेंट्स की देखरेख व उनके मुद्दों को गंभीरता व संवेदनशील तरीके से समझने के लिए महिला अधिकारियों की स्क्वाड बनाई गई है. यह स्टूडेंट से बंद कमरे में बातचीत करेंगी, क्योंकि गर्ल्स के इश्यूज पर्सनली और संवेदनशीलता से बात करने से ही बाहर आ सकते हैं. हमने इसके लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही इस स्क्वायड की मीटिंग को लेकर उन्हें दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे.