मंडी: राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर सप्ताह में दो दिन सजने वाली ग्रामीण देशी हाट अब स्वरोजगार के नजरिए से आदर्श बनती जा रही है. इस ग्रामीण हाट के सफल संचालन से प्रभावित होकर दूसरे शहरों में भी ऐसी ही हाट चलाने की योजनाएं बनने लग गई हैं. नगर निगम पालमपुर ने अपने शहर में ऐसी ही ग्रामीण हाट सजाने का निर्णय लिया है. इसके लिए नगर निगम पालमपुर ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी कुछ महिलाओं को मंडी के भ्रमण पर भेजा था.
इन महिलाओं ने मंडी शहर के सेरी मंच पर सजी ग्रामीण हाट का दौरा किया और इसके संचालन की बारीकियों को जाना. पालमपुर से आई कविता मिन्हास और बीना कुमारी ने बताया कि, 'पालमपुर नगर निगम के तहत 72 स्वयं सहायता समूह हैं, जिनके साथ हजारों महिलाएं जुड़ी हुई हैं. यदि ऐसी ग्रामीण हाट शुरू होती है तो उससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा और लोगों को स्थानीय उत्पाद भी उपलब्ध हो पाएंगे.'
मंडी शहर के सेरी मंच पर सजने वाली इस ग्रामीण हाट से स्वरोजगार कमा रही महिलाओं ने पालमपुर से आई महिलाओं का स्वागत किया और उन्हें संपूर्ण जानकारी दी. वहीं, सिड्डू विक्रेता अंजू शर्मा ने बताया कि, 'उन्हें इस बात की खुशी है कि वो किसी को स्वरोजगार के बारे में बता पा रही हैं. यदि पालमपुर में ऐसी ग्रामीण हाट शुरू होती है तो उससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और हमें इस बात की खुशी होगी