रुद्रप्रयाग: जिला कार्यालय के आस-पास के जंगलों में लग रही आग आवासीय भवनों तक पहुंच रही है. आग के कारण क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग की ओर से आग पर काबू पाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. फायर टीम में महिलाएं भी शामिल हैं, जो कड़े संघर्ष के साथ आग बुझाने में जुटी हुई हैं. जिले के विभिन्न इलाकों के जंगल इन दिनों धूं-धूं कर जल रहे हैं, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है.
रुद्रप्रयाग में काफी दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं. बारिश नहीं होने से जहां दिन के समय बाजारों में चलना-फिरना मुश्किल हो गया है, वहीं जंगलों में आग लगने से प्रदूषण फैल रहा है. ऐसे में पर्यावरण को भी बहुत बड़ा नुकसान पहुंच रहा है. जिला कार्यालय के पास के जंगलों में लगी आग आवासीय भवनों के पास पहुंचने के बाद अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आए. इसके बाद फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग को सूचना दी गई कि कलेक्ट्रेट के आस-पास के जंगलों में लगी आग तेजी से आवासीय भवनों की ओर आ रही है.