पटनाःलोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मसौढ़ी के नक्सल क्षेत्र रौनिया में शुक्रवार को महिलाएं दुल्हन के जोड़े में वोटरों को जागरूक किया. हमारा मत हमारा अधिकार के नारों के साथ लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया गया. खासकर वैसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है या फिर 17 प्लस के युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
'हमारा मत हमारा अधिकार':लोकतंत्र के महापर्व में अपने वोट का अधिकार की सतत भागीदारी निभाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. आईसीडीएस के आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के द्वारा भी रैली निकालकर 'हमारा मत हमारा अधिकार' के नारों के साथ लोगों को जागरुक किया जा रहा है. मौके पर कई नव विवाहित महिलाएं भी इस पूरे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं है.
'पहले मतदान फिर काम': जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रूपा कुमारी ने बताया कि गांव के महिलाओं से अपील कर रहे हैं कि सारा काम छोड़कर पहले मतदान करें इसके बाद कोई काम करें. स्वीटि कुमारी ने बताया कि गांव मोहल्ला लोगों को वोट के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों को जानकारी दी जा रही है कि मतदान कितना आवश्यक है. लोगों को पहले मतदान उसके बाद अपना काम करना चाहिए.