पटना:बिहार में दो चरण का मतदान हो चुका है. अगामी 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. ऐसे में मतदान को लेकर अब महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में वोटरों में काफी उत्साह देखते बन रहा है. मसौढ़ी मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर खराट गांव में ग्रामीण महिला मतदाताओं में उत्साह देखते बन रहा है. जहां पर नाचते गाते हुए लोगों को वोट की प्रति जागरूक कर रही हैं.
महिलाओं ने ढोल बजाकर किया जागरूक:पारंपरिक गीतों के साथ ढोलक के थाप और झाल मंजीरे पर गीतों के सुर में लय में गाते हुए लोगों को वोट के प्रति जागरुक करते नजर आ रहे हैं. मसौढ़ी के खरांट गांव में जहां पर ग्रामीण महिला मतदाता नाचते गाते हुए देसी अंदाज में मैगी गीतों के साथ वोटरों को वोट देने के प्रति जागरूक कर रहे हैं, वोटवा दिह हो भईया अपन बूथ वा पर वोटवा दिह.... द आदि गीत गाकर वोटरों को जागरुक कर रहे हैं.
"गांव में ढोल और नृत्य के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. वोट देने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है. इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में सकारात्मक संदेश जाता है और वह वोट देने को लेकर आगे आते हैं."- सुनीता देवी
वोटरों में उत्साह:वोट के प्रति जागरूक कर रहे हैं. बल्कि वोट के अधिकार वोट की शक्ति के बारे में भी लोगों को बता रहे हैं, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके. लोग अपना मत का प्रयोग करें. खराद गांव के रिमझिम देवी, सुनीता देवी, पार्वती कुमारी, सीता देवी, राखी कुमारी, सोनमती देवी आदि महिला मतदाताओं ने कहा कि हमारे गांव में सभी वोटरों में उत्साह है.
"हम सभी महिला लोग ढोलक बजाकर गीत गाकर लोगों को वोट देने के लिए जागरुक कर रहे हैं यह कोई सरकारी संस्था और किसी के कहने पर नहीं बल्कि हम लोग सब अपनों के बीच गा रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर किसी को वोट देना चाहिए. हम सब लोग गीत गा रहे हैं लोगों को जागरुक कर रहे हैं."-राखी कुमारी