बागेश्वर:ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से बागेश्वर जिले में 30 महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण केंद्र पोषित दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत दी जा रही है. जिसके तहत महिलाओं को अगरबत्ती, धूप, मोमबत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं की स्वरोजगार की राह आसान बनाई जा रही है.
दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों की ओर से नगर पालिका सभागार में महिला समूहों को धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर रहने के गुर भी सिखाए जा रहे हैं. नगर पालिका की सिटी मैनेजर उर्मिला बिष्ट ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत महिला समूहों को धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती बनाना सिखाया जा रहा है. ताकि, वो स्वरोजगार शुरू कर सकें.